माँ की चौथी पुण्यतिथि – 19 मई 2017 पर
शायद जुलाई 2010 का महीना रहा होगा जब पहली बार पठानकोट स्टेशन पर उतरा था। पंजाब के सबसे उत्तरी भाग में स्थित पठानकोट शहर अपनी सैनिक छावनी और हिमाचल तथा जम्मू-कश्मीर के लिए यातायात के एक केंद्र के रूप में मशहूर है। मुझे केंद्रीय हिंदी संस्थान (आगरा) के काम से बरास्ते पठानकोट काँगड़ा जाना था। दिल्ली से मैंने बीती रात ही धौलाधार एक्सप्रेस ट्रेन ली थी। पठानकोट का नाम हमारे परिवार के लोगों की ज़ुबान पर पहले से ही मौजूद था। बहुत सालों तक दिल्ली जाने के लिए राँची से चलनेवाली एकमात्र रेलगाड़ी का नाम हटिया पठानकोट जनता एक्सप्रेस था। जब हमारे परिवार के बच्चों का दिल्ली जाकर पढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ तो यह नाम हम सबकी ज़ुबान पर बैठ गया। लेकिन परिवार में पठानकोट शायद ही कोई गया था। लेकिन उस दिन मैं पहली बार पठानकोट जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खड़ा था। न जाने क्यों ऐसा लग रहा था कि जैसे यहाँ आ चुका हूँ। बहुत अपना-सा , जैसे किसी पोटली में बंधा हुआ गुड़ का ढेला। मुझे पठानकोट से काँगड़ा जाने के लिए बस लेनी थी। बस दोपहर की थी इसलिए शहर में घूमने के लिए 4-5 घंटे का वक़्त था। इस दौरान मैं बाहर शहर में थोड़ा घूमा और पास के ढाबे में दाल-रोटी खाई। पठानकोट मुझे अपना सा क्यों लगा, इसके जवाब में माँ की स्मृतियाँ छिपी हैं ।
पंजाब से हमारा बहुत पुराना रिश्ता है। और उस रिश्ते की नींव में हैं माँ की यादें। पंजाब के बारे में मैंने सबसे पहले माँ से ही सुना था। वह जगह जहाँ माँ ने अपने किशोर जीवन को बिताया था। जालंधर की सैनिक छावनी के चित्र हमारे सामने माँ के उकेरे हुए शब्दचित्रों के ज़रिए ज़ेहन में बसे हुए हैं। हमारे नानाजी कॉमर्स कॉलेज की अपनी अध्यापक की नौकरी छोड़कर 1962 में भारतीय सेना में कमीशंड अधिकारी चुने गए थे। वे एन.सी.सी. से पहले से जुड़े हुए थे, इसलिए भारत-चीन युद्ध की अक्रांत घड़ी में उनका सेना में शामिल होना स्वाभाविक ही था। नाना-नानी की पहली संतान होने के नाते माँ के ऊपर न सिर्फ़ अपनी पढ़ाई का दायित्व था बल्कि अपने छोटे भाई-बहनों को संभालने की बड़ी ज़िम्मेदारी भी थी। नाना-नानी ( स्व. श्री रामदेव मिश्र और स्व. श्रीमती गिरिजा देवी) की पाँच संताने थीं – तीन बेटियाँ ( हमारी माँ स्व. श्रीमती विद्या तिवारी, मौसी स्व. श्रीमती कुसुम तिवारी; श्रीमती ललिता त्रिवेदी) और दो बेटे (मामा श्री सुधांशु मिश्र और स्व. श्री विभांशु मिश्र [गोपालजी]) । नाना जी की नौकरी फ़ौज में होने के बाद माँ ने अपनी स्कूली शिक्षा पंजाब और जम्मू के नगरों में पूरी की। नानी के घरेलू कामकाज में हाथ बंटाने से लेकर बड़ी बहन की भूमिका माँ ने बख़ूबी निभाई।
1980 के दशक में टीवी के दूरदर्शन चैनल पर एक धारावाहिक आता था जिसका नाम था – साँझा चूल्हा। पंजाबी लेखक बलवंत गार्गी द्वारा लिखित इस टीवी सीरियल का शीर्षक गीत सुनते ही माँ के आँखों की चमक देखते बनती थी। शुक्र है रब्बा, साँझा चूल्हा जलेया…….

पंजाब की लोक परम्परा साँझा चूल्हा पर आधारित यह टी.वी सीरियल पंजाब की औरतों के एक साथ मिलकर रोटियां बनाने की क़वायद के ऊपर केंद्रित था। माँ हमें बताती थी कि पंजाब में उन्होंने इसे ख़ुद अपनी आँखों से देखा था। कैसे औरतें अपने-अपने घरों से आटा लेकर आती थीं और साथ मिलाकर एक ही चूल्हे पर रोटियां पकाती थीं। कहा जाता है कि सिख घर्मगुरू गुरूनानक देव जी ने साँझा चूल्हा की परम्परा शुरू करवाई थी। उनकी मंशा थी कि लोग इस बहाने जात-पात से ऊपर उठकर एक दूसरे से मिले और साथ मिलकर रोटियाँ पकाएँ। हमारे लिए यह सब एकदम नया और अनोखा था, एक दूसरी दुनिया-सा। मुझे गर्व था कि मेरी माँ एक दूसरी दुनिया में रहकर आई थी।
2007 से 2011 के दौरान जब-जब वे मेरे साथ रहने आगरे आती तब , हम लोग पंजाबी / पहाड़ी लोक गीत बहुत चाव से सुनते। उन दिनों मैंने काँगड़ी बोली पर शब्दकोश बनाने का काम शुरू किया था। हिमाचल के पहाड़ी लोक गीत पर आधारित मोहित चौहान का ‘माये नि मेरिये’ मुझे बहुत पसंद था। गाना तो मैं बड़े शौक़ से सुनता था लेकिन पूरा मतलब नहीं समझता था। 2009 में माँ जब मेरे साथ रहने आईं तो मैंने उन्हें यह गीत सुनाया। माँ ने ही मुझे इस गाने का सही मतलब समझाया। माँ ने मुझे बताया कि इस गाने में एक लड़की अपनी माँ को बता रही है कि उसे अब शिमला की राहें रास नहीं आतीं क्योंकि उसे चम्बा के रहनेवाले वाले एक लड़के से प्यार हो गया है, और वह चम्बा जाना चाहती है। माँ ने मुझे इस गाने के बोल लिखवाये थे –
माये नि मेरिये
शिमले दी राहें, चम्बा कितनी इक दूर?
(ओह मेरी प्यारी माँ शिमला की राहों से चम्बा कितनी दूर है ?)
ओये शिमले नी वसना कसौली नी वसना
चम्बे जाणा ज़रूर
(मुझे शिमला में नहीं बसना है , कसौली में भी नहीं बसना , मुझे ज़रूर चम्बा जाना है।)
ओये लाइया मोहब्बता दूर दराजे, हाय
अँखियाँ ते होया कसूर
(मैंने बहुत दूर अपने प्यार को पाया है, ये मेरी आँखों का कसूर है)
ओये मैं ता माही वतन नु जांसा
ओ मेरी अंखिया दा नूर
(मैं अपने प्रेमी के देश जाना चाहती हूँ, वही मेरी आँखों की रोशनी है।)
माये नि मेरिये
शिमले दी राहें, चम्बा कितनी इक दूर?
(ओह मेरी प्यारी माँ शिमला की राहों से चम्बा कितनी दूर है ?)
कभी-कभी सोचता हूँ की वह समय फिर कब लौटेगा? कितना कुछ जानना – सीखना था माँ से, लेकिन समय उन्हें हम से बहुत दूर ले गया। न जाने कितनी बातें माँ हमें बताना चाहती थीं। अपनी कोख में नौ महीने रखकर पाल पोसकर बड़ा करने वाली माँ अपने पीछे कितनी मधुर यादें और सुखद पल छोड़ गई। जीवन नश्वर है यह हम सब जानते हैं लेकिन अपनों से बिछुड़ने के बाद इस सच्चाई से मुँह मोड़ने को जी चाहता है।
साल 2017 बहुत दुःख भरा रहा। इस साल 19 फरवरी को हमारे प्यारे पापा भी हमें छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए चले गए। मम्मी और पापा की बस अब यादें ही शेष हैं।
———- x ———————–
अभिषेक
It gave me a real goosebumps bhaiya.I don’t how I cried so much while reading it’s just because we were such deeply close to our mother’s side.I was the younger one in our family who remained “vanchit” from love and affection of nana nani as I was very small that time when we lost nana nani.
As I see people these days I really think the kind of culture and discipline which was given by nana nani to our mummy and maasi was incredible and I believe God these days stopped creating such people as our mummy and maasi was.
I really miss mummy and maasi as after mummy and papa ,maasi and mausaji was the only guardian left for me but somehow the unfair things happened. Now I have a belief that god takes away good people with them thinking that we childrens are nourished enough and more care isn’t required as we become much strong and responsible after such incidents.