भारत और पाकिस्तान के बहुत सारे लोगों के दिलों में अगर कोई क़व्वाली बहुत ख़ास जगह रखती है, तो वह ताजदार-ए-हरम है। ताज़दार-ए-हरम को लिखने वाले थे जनाब ‘पुरनम इलाहाबादी’ (उर्फ़ ‘मुहम्मद मूसा’) और इसे पहली बार पाकिस्तान के मशहूर कव्वाली गायक ‘साबरी भाइयों‘ ने 1990 में गाया था। काफ़ी अरसे पहले मैंने इस क़व्वाली को पहली बार हमारे पारिवारिक दर्ज़ी अब्दुल चाचा की दुकान पर सुना था। 2015 में कोक स्टूडियो के सीज़न 8 में इसे बड़ी शिद्दत से आतिफ़ असलम ने फिर से गाया है। ताजदार-ए-हरम एक नातिया कलाम है जिसमें भरपूर आस्था और मुहब्बत के साथ परमेश्वर को याद किया गया है। एक बेहतरीन इस्लामी भक्ति गीत। लेखक बार-बार यही कह रहा है कि हे परमेश्वर अपनी दया दृष्टि मुझ पर डालिए, आपके दरवाज़े से कोई ख़ाली नहीं जाता।
पवित्र शहर मदीना (सऊदी अरब) के लिए लेखक की भक्ति आत्मसात कर देने वाली है (क्या कहेगा जहाँ, आपके दर से अगर ख़ाली जाएँगे?)
यह कहना लाज़िमी होगा कि यह कलाम भारत-पाकिस्तान की साझी संस्कृति की एक अमूल्य विरासत है।
इस नातिया कलाम के शुरूवाती बोल हैं –
क़िस्मत में मेरी चैन से जीना लिख दे
डूबे ना कभी मेरा सफ़ीना लिख दे
जन्नत भी गवारा है मगर मेरे लिएए क़ातिब-ए-तक़दीर मदीना लिख दे
ताजदार-ए-हरम हो निगाह-ए-करम
हम ग़रीबों के दिन भी सँवर जायेंगे
हामीं-ए बेकसाँ क्या कहेगा जहाँ
आपके दर से ख़ाली अगर जायेंगेताजदार-ए-हरम, ताजदार-ए-हरम
कोई अपना नहीं ग़म के मारे हैं हम
आपके दर पर फ़रयाद लाये हैं
हो निगाहे-ए-करम, वरना चौखट पेहम आपका नाम ले-ले मर जाएँगे।
ताजदार-ए-हरम, ताजदार-ए-हरम
Romanized with English translation
Kismat me meri chain se jeena likhde
Let a life of peace and contentment be my fate
Doobe nah kabhi mera safeenah likh de
May my ship never sink even in troubled waters – let this be my fate
Jannat bhi gawarah hai magar mere liye
It’s not that heaven would not be acceptable to me, but
Ae kaatib-e taqdeer madina likh de
O write of destiny, let Madina (City to which Prophet Mohammad came from Mecca, PBUH) be my fate
Tajdar-e-haram, ho nigaah-e-karam
O king of the holy sanctuary, bless us with your merciful gaze
Hum ghareebon ke din bhi sanwarjayenge
So that our days of woe may turn for the better
Haami-e-be-kasaan kya kahega jahan
O patron of the poor, what would the world say
Aapke darr se khaali agar jayenge
If we return empty-handed from your door?
Tajdar-e-haram Tajdar-e-haram
O king of the holy sanctuary
Koi apna nahi gham ke maaray hain hum
We have no one to call our own, we are stricken with greif
Aapke darr pe faryaad laaye hain hum
We come and cry for justice at your door
Ho Nigah-e-karam, warna chokhat pe hum
Please spare us a merciful glance, or we will
Aapka naam le le ke marjayenge
Die at your threshold, crying your name
Tajdar-e-haram Tajdar-e-haram
O king of the holy sanctuary
आतिफ़ असलम की आवाज़ में
साबरी भाईयों की आवाज़ में
1990 m nahi gaya is qawwali ko
फिर कब गाया था ?