jussi युस्सी ब्यॉर्लिङ ( Jussi Björling – 1911-1960) एक शर्मीले आदमी की सुरीली आवाज़। 

स्वीडिश ओपेरा गायक युस्सी ब्यॉर्लिङ का जन्म 1911 में स्टॉहोम के नज़दीक बुर्लाँगे (स्वीडेन) मेँ हुआ। अगर कोई आपसे पूछे कि दुनिया मेँ सबसे अच्छा टेनोर कौन है तो आप बिला शक युस्सी ब्यॉर्लिङ का नाम ले सकते हैँ। एक संगीतमय परिवार में जन्में युस्सी ब्यॉर्लिङ के पिता डेविड भी एक ओपेरा गायक थे। पिता डेविड से युस्सी ने गाना सीखा। बाद में 7 साल की उम्र से उन्होंने अपने पिता और अपने  तीन भाईयों के समूह ब्यॉर्लिङ मेल क्वार्टेट (ब्यॉर्लिङ पुरुष चौकड़ी) के साथ युरोप और अमेरिका का दौरा किया और कई जगहों पर अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा। कुछ साल बाद उन्होंने स्टॉकहोम संगीत महाविद्यालय में सीखना शुरू किया और अपनी ट्रेनिंग पूरी की। यद्यपि उनका जन्म स्वीडेन में हुआ लेकिन कामयाबी और मशहूरी उन्हें अमेरिका में मिली। न्यू यॉर्क शहर के मेट्रोपोलिटन ओपेरा हाउस में उन्होंने कई साल ओपेरा गाया। उनकी मृत्यु केवल 49  साल की उम्र में स्वीडेन में हुई। 

कुछ लोगों का मानना है कि युस्सी की मीठी आवाज़ का राज़ उनकी मातृभाषा स्वेन्स्का थी। स्वेन्स्का यानी स्वीडिश भाषा। स्वेन्स्का की वर्णमाला में स्वर (vowel) ध्वनियों की बहुतायत है। अपनी आवाज़ पर जबर्दस्त पकड़ रखने वाले युस्सी ब्यॉर्लिङ का एक गीत यहाँ सुनिए –

युस्सी की ज़िन्दगी पर बनी एक फ़िल्म आप यहाँ देख सकते हैं –